उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
291. उत्तर प्रदेश की निम्न में से कौन सी रेलगाड़ियां लखनऊ से नई दिल्ली के लिए चलती हैं?
- (A) गोमती एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस
- (B) महानगरी एक्सप्रेस, पुष्कर एक्सप्रेस
- (C) गोमती एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस
- (D) मरुधर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस
292. अमौसी हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस जिले में स्थित है?
- (A) वाराणसी
- (B) आगरा
- (C) इलाहाबाद
- (D) लखनऊ
293. उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों के निम्नलिखित जोड़ों में कौन सा गलत है?
- (A) बावतपुर-आगरा
- (B) बमरौली-इलाहाबाद
- (C) अमौसी-लखनऊ
- (D) चकेरी-कानपुर
294. उत्तर प्रदेश ने अपने घरेलू व्यवसायिक उड़ान क शुभारम्भ कब किया?
- (A) 23 अप्रैल, 1995
- (B) 15 मई, 1995
- (C) 3 जनवरी, 1995
- (D) 23 जून, 1995
295. उत्तर प्रदेश में दूरसंचार का आरम्भ कब हुआ?
- (A) मार्च, 1890
- (B) जून, 1910
- (C) अप्रैल, 1877
- (D) मार्च, 1854
296. निम्नलिखित जोड़ों में से कौन सा सही है?
- (A) खेरिया-लखनऊ
- (B) अमौसी-आगरा
- (C) चकेरी-कानपुर
- (D) बावतपुर-इलाहाबाद
297. ‘इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज’ प्रदेश के निम्नलिखित में से किन नगरों में है?
- (A) लखनऊ-वाराणसी
- (B) आगरा-अलीगढ
- (C) नैनी (इलाहबाद)- रायबरेली
- (D) कानपुर-गोरखपुर
298. उत्तर प्रदेश के परिवहन के साधनों में सबसे अधिक लोकप्रिय साधन कौनसा है?
- (A) वायु परिवहन
- (B) सड़क परिवहन
- (C) रेल परिवहन
- (D) जल परिवहन
299. एयर फोर्स ट्रपल स्कूल’ उत्तर प्रदेश में कहां है?
- (A) गोरखपुर
- (B) मेरठ
- (C) इलाहाबाद
- (D) आगरा
300. निम्नलिखित में से किन नगरों के मध्य ‘टेलीग्राफ’ द्वारा सर्वप्रथम संदेश भेजकर प्रदेश में दूर संचार सेवा का आरंभ हुआ?
- (A) बरेली और दिल्ली
- (B) आगरा और कलकत्ता
- (C) आगरा और जयपुर
- (D) झांसी और इन्दौर
0 Comments