उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
301. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित में से किन नदियों में जल परिवहन की व्यवस्था है?
- (A) गंगा-यमुना
- (B) गंगा-घाघरा
- (C) घाघरा-गोमती
- (D) इनमें से सभी
302. उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की स्थापना कब की गई?
- (A) जनवरी, 1960
- (B) दिसम्बर, 1950
- (C) फरवरी, 1956
- (D) फरवरी, 1955
303. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस स्थान पर नेत्रहीनों का विद्यालयों नहीं है?
- (A) आगरा
- (B) गोरखपुर
- (C) लखनऊ
- (D) बांदा
304. उत्तर प्रदेश के किन दो नगरों में मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के लिए विद्यालय स्थित है?
- (A) बरेली व मुरादाबाद
- (B) बनारस व आगरा
- (C) लखनऊ व इलाहाबाद
- (D) मेरठ व झांसी
305. उत्तर प्रदेश में वृद्ध व अशक्त महिलाओं व पुरुषों के लिए निम्नलिखित जिलों में से किसमें ‘आवासीय गृह’ की व्यवस्था है?
- (A) वाराणसी
- (B) लखनऊ
- (C) दोनों में
- (D) किसी में नहीं
306. उत्तर प्रदेश में ‘भिक्षावृति प्रतिरोध अधिनियम’ कब लागू किया गया?
- (A) 1975
- (B) 1980
- (C) 1978
- (D) 1985
307. उत्तर प्रदेश में ‘भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम लि.’ की स्थापना कब हुई?
- (A) 15 अगस्त, 1995 में
- (B) 15 अगस्त, 1988 में
- (C) 15 अगस्त, 1982 में
- (D) 15 अगस्त, 1989 में
308. उत्तर प्रदेश में ‘महिला कल्याण निगम लि.’ की स्थापना कब की गई?
- (A) मार्च, 1988 में
- (B) मार्च, 1972 में
- (C) मार्च, 1985 में
- (D) मार्च, 1975 में
309. उत्तर प्रदेश में विधवा से विवाह करने पर ‘दम्पति को पुरस्कार’ देने की योजना कब से चलाई गई?
- (A) 1995-96 से
- (B) 1990-91 से
- (C) 1993-94 से
- (D) 1991-92 से
310. उत्तर प्रदेश में दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं को ‘आर्थिक सहायता’ देने हेतु योजना का आरम्भ कब हुआ?
- (A) 1994-95 से
- (B) 1980-81 से
- (C) 1990-91 से
- (D) 1992-93 से
0 Comments