उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

321. जैव-विकास में उत्परिवर्तनों का महत्व है?

  • (A) जननिक पुनर्समिश्रण
  • (B) आनुवंशिक विभिन्नताएं
  • (C) जननिक अलगाव
  • (D) इनमें से कोई नही

322. उत्परिवर्तनों का कारण है?

  • (A) एक जनक का प्रबल स्वभाव
  • (B) जीवाणु द्वारा संक्रमण
  • (C) जीन में आकस्मिक परिवर्तन
  • (D) पोषण दशाएं

323. मध्यकालीन, मुगल तथा इस्लामिक इतिहास का एशिया का सबसे बड़ा संग्रह कहां है?

  • (A) फतेहपुर सीकरी पंचमहल संग्रहालय
  • (B) आगरा किला संग्रहालय, आगरा
  • (C) मौलाना आजाद लाइब्रेरी, अलीगढ विश्वविद्यालय
  • (D) हजरत महल लखनऊ संग्रहालय, लखनऊ

324. कुषाणकालीन कला का सर्वश्रेष्ठ संग्रह निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस नगर के संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) मथुरा
  • (B) सारनाथ
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ

325. गोरखपुर में स्थित ‘राहुल सांस्कृत्यायन संस्थान’ में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है?

  • (A) पुरातत्त्व
  • (B) हस्तशिल्प एवं कला
  • (C) चित्रकारी
  • (D) मुहरें, मृदापात्र, सिक्के

326. प्रसिद्ध कवि मलिक मुहम्मद जायसी द्वारा रचित ‘पद्मावत’ की देवनागरी लिपि में लिखी गई प्राचीनतम पोथी प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) गुरुकुल कांगड़ी संग्रहालय
  • (B) छत्रसाल संग्रहालय
  • (C) लखनऊ संग्रहालय
  • (D) रानीमहल संग्रहालय

327. धर्मचक्र प्रवर्तन की मुद्रा में बैठे हुए भगवान बुद्ध की प्रतिमा उत्तर प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित है?

  • (A) राजकीय संग्रहालय, झांसी
  • (B) भारत कला भवन, वाराणसी
  • (C) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
  • (D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ

328. मुगल और कांगड़ा शैली के चित्रों का सबसे अधिक संग्रह किस संग्रहालय में है?

  • (A) राजकीय संग्रहालय,अल्मोड़ा
  • (B) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
  • (C) भारत कला भवन, वाराणसी
  • (D) पुरातत्त्व संग्रहालय, सारनाथ

329. ‘लोककला संग्रहालय’ लखनऊ में कितनी कलाकृतियों का संग्रह किया गया है?

  • (A) 1610
  • (B) 1600
  • (C) 1620
  • (D) 1625

330. उत्तर प्रदेश में ‘बौद्ध संग्रहालय’ कहां पर स्थित है?

  • (A) कानपुर
  • (B) बनारस
  • (C) कुशीनगर, पड़रौना
  • (D) झांसी

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *