उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
331. उत्तर प्रदेश में ‘रजा लाइब्रेरी’ कहां पर स्थित है?
- (A) रामपुर
- (B) बरेली
- (C) इलाहाबाद
- (D) आगरा
332. ‘रजा लाइब्रेरी’ की स्थापना किसने की थी?
- (A) डा. जाकिर हुसैन
- (B) नवाब फैजुल्ला खां
- (C) पं. गोविन्द बल्लभ पंत
- (D) मौलाना अबुल कलाम आजाद
333. मलिक मंझन की’ मदमालती नामक पुस्तक की सम्पूर्ण प्रतियां प्रदेश के किस संग्रहालय में सुरक्षित हैं?
- (A) राजकीय संग्रहालय
- (B) राजकीय संग्रहालय, झांसी
- (C) प्रयाग संग्रहालय, इलाहाबाद
- (D) रजा लाइब्रेरी, रामपुर
334. भारत कला भवन उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) वाराणसी
- (B) लखनऊ
- (C) इलाहाबाद
- (D) बरेली
335. महात्मा बुद्ध की ‘परिनिर्वाण स्थली कहां है?
- (A) वाराणसी
- (B) कुशीनगर
- (C) कौशाम्बी
- (D) इलाहाबाद
336. उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग कितने मेलों का आयोजन किया जाता है?
- (A) 700
- (B) 1120
- (C) 2250
- (D) 1810
337. स्वामी हरिदास जयन्ती का प्रतिवर्ष उत्तर प्रदेश के किस नगर में आयोजन किया जाता है?
- (A) आगरा
- (B) वृन्दावन
- (C) वाराणसी
- (D) इलाहाबाद
338. हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक ‘सुलह कुल’ उत्सव प्रदेश में कहां मनाया जाता है?
- (A) कानपुर
- (B) आगरा
- (C) अलीगढ
- (D) मेरठ
339. उत्तर प्रदेश में गढ का मेला कहां लगता है?
- (A) हापुड़
- (B) गढमुक्तेश्वर
- (C) बुलन्दशहर
- (D) राजघाट
340. उत्तर प्रदेश में ‘कबीर मेले’ का आयोजन किस स्थान पर किया जाता है?
- (A) मेरठ में
- (B) आगरा में
- (C) बस्ती मे मगहर नामक स्थान पर
- (D) अलीगढ में
0 Comments