उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

341. शहीद मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष कहां पर किया जाता है?

  • (A) अलीगढ
  • (B) मेरठ
  • (C) हापुड़
  • (D) बुलन्दशहर

342. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बटेश्वरनाथ के प्रसिद्ध मन्दिर में लगने वाला ‘पशुओं का मेला’ किस मेले के नाम से जाना जाता है?

  • (A) मानेश्वर मेला
  • (B) प्रदर्शनी मेला
  • (C) जलजीवा मेला
  • (D) बटेश्वर मेला

343. उत्तर प्रदेश में ‘नककटैया मेला’ कहाँ पर आयोजित किया जाता है?

  • (A) वाराणसी
  • (B) लखनऊ
  • (C) सहानपुर
  • (D) इलाहाबाद

344. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी होती है?

  • (A) हीमोग्लोबिन की
  • (B) प्लेटलेट्स की
  • (C) जल की
  • (D) शर्करा की

345. उत्तर प्रदेश में ‘अर्द्धकुम्भ’ का आयोजन कितने वर्ष पश्चात किया जाता है?

  • (A) प्रति 4 वर्ष में
  • (B) प्रति 12 वर्ष में
  • (C) प्रति 8 वर्ष में
  • (D) प्रति 6 वर्ष में

346. उत्तर प्रदेश का कौनसा नगर ‘घाटों व मन्दिरों की नगरी’ के नाम से प्रसिद्ध है?

  • (A) आगरा
  • (B) वाराणसी
  • (C) गोरखपुरे
  • (D) इलाहाबाद

347. बौद्धौं का प्रसिद्ध तीर्थस्थल ‘सारनाथ’ प्रदेश के किस नगर के निकट स्थित है?

  • (A) गोरखपुर
  • (B) प्रयागराज
  • (C) वाराणसी
  • (D) फैजाबाद

348. रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का आश्रम उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) वाराणसी
  • (B) बिठूर
  • (C) चित्रकूट
  • (D) अयोध्या

349. गोस्वामी तुलसीदास को समर्पित ‘तुलसीदास मानस मन्दिर’ प्रदेश में कहां स्थित है?

  • (A) मथुरा
  • (B) प्रयागराज
  • (C) आगरा
  • (D) वाराणसी

350. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में ‘देवीसिंह बुंदेला’ ने कौन सा मन्दिर बनवाया था?

  • (A) किला दशावतार मन्दिर
  • (B) विष्णु मन्दिर, ललितपुर
  • (C) शिव मन्दिर, ललितपुर
  • (D) नरसिंह मन्दिर, देवगढ किला

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *