उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
361. उत्तर प्रदेश में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहां पर स्थित है?
- (A) आगरा
- (B) लखनऊ
- (C) फतेहपुर सीकरी
- (D) जौनपुर
362. जौनपुर में स्थित झाझरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?
- (A) अकबर
- (B) इब्राहिम शर्की
- (C) जहांगीर
- (D) शेरशाह शूरी
363. बाले मियां की दरगाह उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?
- (A) अयोध्या
- (B) अलीगढ
- (C) मेरठ
- (D) मिर्जापुर
364. सूफी सन्त शाह अलाउद्दीन साबिर की दरगाह’ उत्तर प्रदेश में कहां पर है?
- (A) कलियर
- (B) काम्पिल
- (C) बिठूर
- (D) मथुरा
365. सूफी सन्त सैयद अब्दुल रज्जाक की दरगाह प्रदेश में किस स्थान पर है?
- (A) किछौछा (फैजाबाद)
- (B) फतेहपुर सीकरी
- (C) आगरा
- (D) बांसा (बाराबंकी)
366. सन्त हजरत सुल्तानुल आरफीन की दरगाह उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
- (A) इलाहाबाद
- (B) बदायूं
- (C) उन्नाव
- (D) सोरों
367. फकीर सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) बहराइच
- (B) देवबन्द
- (C) मेरठ
- (D) बदायूं
368. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर ‘सूफी सन्त हाजी वारिस अलीशाह’ की मजार स्थित है?
- (A) वाराणसी
- (B) जौनपुर
- (C) बहराइच
- (D) देवा
369. ‘संत सैयद महमूद शाह अशरफ जहांगीर की दरगाह’ उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर है?
- (A) देवबन्द
- (B) बांसा (बाराबंकी)
- (C) किछौछा (अम्बेडकर नगर)
- (D) बदायूं
370. मुगल शासक अकबर द्वारा निर्मित अनेक छतरियों वाली प्रसिद्ध ‘जामा मस्जिद’ उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) इलाहाबाद
- (B) फतेहपुर सीकरी
- (C) जौनपुर
- (D) लखनऊ
0 Comments