उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किन नगरों में महापालिका नहीं है?

  • (A) कानपुर व लखनऊ
  • (B) जौनपुर व सहारनपुर
  • (C) इलाहाबाद व मेरठ
  • (D) आगरा व वाराणसी

392. उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रो में शासन प्रबन्धन व विकास हेतु किस संस्था का गठन किया गया है?

  • (A) ग्रामसंघ ग्राम
  • (B) जिला परिषद
  • (C) न्याय पंचायत
  • (D) विकास परिषद

393. उत्तर प्रदेश राज्यपाल का कार्यकाल सामान्यतः कितने वर्ष का होता है?

  • (A) 2 वर्ष
  • (B) 4 वर्ष
  • (C) 5 वर्ष
  • (D) 6 वर्ष

394. उत्तर प्रदेश राज्यपाल के पद के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए?

  • (A) 25 वर्ष
  • (B) 30 वर्ष
  • (C) 35 वर्ष
  • (D) 50 वर्ष

395. उत्तर प्रदेश के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है ?

  • (A) मुख्यमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) राज्यपाल

396. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार प्राप्त है?

  • (A) विधानमण्डल को आमंत्रित करने, विसर्जित करने व स्थगित करने का अधिकार
  • (B) विधानसभा को भंग करने का अधिकार
  • (C) अध्यादेश जारी करने का अधिकार
  • (D) उपरोक्त सभी अधिकार

397. प्रदेश के कुछ विषयों पर अध्यादेश जारी करने के लिए राज्यपाल को किसकी स्वीकृति लेने की आवश्यकता होती है?

  • (A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

398. विधानसभा में धन विधेयक किसकी सिफारिश के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता?

  • (A) राज्यपाल
  • (B) गृहमंत्री
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

399. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति किसके परामर्श से करता है?

  • (A) वित्तमंत्री
  • (B) राज्यपाल
  • (C) प्रधानमंत्री
  • (D) मुख्यमंत्री

400. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति किसके परामर्श से राष्ट्रपति शासन लागू करता है?

  • (A) किसी के परामर्श से नहीं
  • (B) मुख्यमंत्री
  • (C) राज्यमंत्री
  • (D) राज्यपाल

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *