उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

441. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) बघेलखण्ड का पठार
  • (B) सतपुड़ा पठार
  • (C) विंध्य पठार
  • (D) बुन्देलखण्ड का पठार

442. उत्तर प्रदेश में शीत ऋतु में तापमान किस ओर से किस ओर को बढता है/

  • (A) दक्षिण से उत्तर
  • (B) पूर्व से पश्चिम
  • (C) उत्तर से दक्षिण
  • (D) पश्चिम से पूर्व

443. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है?

  • (A) 75-80%
  • (B) 65-70%
  • (C) 70-75%
  • (D) 90-95%

444. उत्तर प्रदेश में वर्षा मुख्यतः किस मानसून से होती है?

  • (A) बंगाल की खाड़ी
  • (B) उत्तर-पश्चिम
  • (C) दक्षिण-पश्चिम
  • (D) अरब सागर

445. उत्तर प्रदेश को वर्षा वितरण के आधार पर कितने जलवायु विभागों में विभाजित किया गया है?

  • (A) दो
  • (B) तीन
  • (C) चार
  • (D) पांच

446. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों और उनके उद्गम स्थल के जोड़ो में से गलत जो कौनसा है?

  • (A) घाघरा-मारचा चुंगु
  • (B) गंगा-गोमुखी हिमानी
  • (C) यमुना-यमुनोत्री
  • (D) शारदा-कोणीयाला

447. उत्तर प्रदेश की सीमा के अन्दर आकर मिलने वाली नदियों के नाम बताइए?

  • (A) यमुना, गंडक, गोमती
  • (B) गोमती, गंडक, कोसी
  • (C) रामगंगा, यमुना, गोमती
  • (D) सोन, घाघरा, गंडक

448. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा की कुल लम्बाई कितनी है?

  • (A) 2,865 कि.मी.
  • (B) 3,610 कि.मी.
  • (C) 2,525 कि.मी.
  • (D) 2,569 कि.मी.

449. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी गंगा किन नदियों के मिलने से बनी है?

  • (A) भागीरथी, मन्दाकिनी
  • (B) देववाहिनी, भागीरथी
  • (C) अलकनन्दा, भागीरथी
  • (D) भागीरथी, गंगोत्री

450. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी यमुना की लम्बाई कितनी है?

  • (A) 1,200 कि.मी.
  • (B) 1,375 कि.मी.
  • (C) 2,356 कि.मी.
  • (D) 3,400 कि.मी.

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *