उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

451. उत्तर प्रदेश में कौन से नगर यमुना नदी के किनारे पर स्थित है?

  • (A) मुजफ्फरनगर, बरेली, खुर्जा
  • (B) मथुरा, आगरा, इटावा
  • (C) मेरठ, सहारनपुर, आयोध्या
  • (D) लखनऊ, बनारस, जौनपुर

452. उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदी रामगंगा की लम्बाई कितनी है?

  • (A) 500 कि.मी.
  • (B) 700 कि.मी.
  • (C) 600 कि.मी.
  • (D) 750 कि.मी.

453. गण्डक नदी का उदगम स्थल निम्नलिखित में से कौन सा है?

  • (A) गण्डक हिमनद
  • (B) गंगोत्री हिमनद
  • (C) त्रिशूली हिमनद
  • (D) मुस्टोंग हिमनद

454. उत्तर प्रदॆश में स्थित टाण्डादारी झील का निर्माण कैसे हुआ है?

  • (A) छोटी-छोटी झीलों के समूह से
  • (B) वर्षा के पानी से
  • (C) भूकंप की दरार से
  • (D) उपरोक्त में से किसी से नहीं

455. कांप मिट्टी उत्तर प्रदेश में अधिकतर कहां पर पाई जाती है?

  • (A) सिन्धु-गंगा के मैदान में
  • (B) अपपर्वतीय भूखण्ड में
  • (C) A और B दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

456. ‘राकर’ मिट्टी उत्तर प्रदेश में कहां पर पाई जाती है?

  • (A) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
  • (B) बघेलखण्ड
  • (C) नदियों के किनारे पर
  • (D) मिर्जापुर

457. उत्तर प्रदेश में ‘मृदा अपरदन’ के प्रमुख कारण निम्नलिखित में से कौन से हैं?

  • (A) तराई क्षेत्र में जलप्लावन द्वारा
  • (B) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
  • (C) रेगिस्तान क्ष्रेत्र में वायु द्वारा
  • (D) उपयुक्त सभी

458. उत्तर प्रदेश में ‘हिन्दुस्तान एल्यूमीनियम कॉर्पोरेशन’ द्वारा एल्यूमीनियम कारखाना कहां स्थापित किया गया है?

  • (A) वाराणसी
  • (B) रेणूकूट
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ललितपुर

459. निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र से तांबा प्राप्त होता है?

  • (A) सोनराई-ललितपुर
  • (B) कजराहाट-मिर्जापुर
  • (C) सिंगरौली-मिर्जापुर
  • (D) रेणूकोट-मिर्जापुर

460. उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के कजराहट क्षेत्र में निकाले जाने वाले डॊलोमाइट खनिज का उपयोग किसलिए होता है?

  • (A) तांबे को बॉक्साइट से अलग करने में
  • (B) इस्पात उद्योग में निस्सरण व धातुसह हेतु
  • (C) बॉक्साइट से एल्यूमीनियम बनाने में
  • (D) बालू में मिश्रण कर सीमेंट बनाने में

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *