उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

471. उत्तर प्रदेश में लखनऊ में स्थित ‘बीज परीक्षण प्रयोगशाला’ में बीज-परीक्षण का कार्य कब शुरू किया गया?

  • (A) 1982-83
  • (B) 1993-94
  • (C) 1992-93
  • (D) 1980-81

472. कृषि संबंधी जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश के ब्यूरो द्वारा कौनसी मासिक पत्रिका चलाई गई?

  • (A) पशुपालन और गेहूं उत्पादन
  • (B) सिंचाई और कृषि
  • (C) कृषि और उर्वरक
  • (D) कृषि और पशुपालन

473. उत्तर प्रदेश भारत के कुल गेहूं उत्पादन का कितना भाग उत्पादित करता है?

  • (A) 15-20%
  • (B) 30-35%
  • (C) 20-30%
  • (D) 35-40%

474. उत्तर प्रदेश में कुओं और नलकूपों द्वारा लगभग कितने प्रतिशत भूमि की सिंचाई की जाती है?

  • (A) 55%
  • (B) 60%
  • (C) 66%
  • (D) 70%

475. उत्तर प्रदेश में पक्के कुओं की संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 7,30,000
  • (B) 90,000
  • (C) 4,90,000
  • (D) 3,30,000

476. उत्तर प्रदेश में निजी नलकूपों की संख्या लगभग कितनी है?

  • (A) 9,80,000
  • (B) 6,67,000
  • (C) 8,51,000
  • (D) 8,57,000

477. उत्तर प्रदेश के गंगा-यमुना दोआब तथा यमुना के पश्चिमी क्षेत्र के लगभग कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि होती है?

  • (A) 55.3 लाख हेक्टेयर
  • (B) 46.3 लाख हेक्टेयर
  • (C) 50.2 लाख हेक्टेयर
  • (D) 40.5 लाख हेक्टेयर

478. उत्तर प्रदेश की ‘आगरा नहर’ ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है?

  • (A) गंगा
  • (B) यमुना
  • (C) शारदा
  • (D) रामगंगा

479. गंगा नदी में पाई जाने वाली डाल्फिन मछली को किस अभयारण्य में देखा जा सकता है?

  • (A) मोतीचूर अभयारण्य
  • (B) रामपुर अभयारण्य
  • (C) रानीपुर अभयारण्य
  • (D) चन्द्रप्रभा अभयारण्य

480. ‘रानीपुर अभयारण्य’ उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) उन्नाव जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) बहराइच जिले में
  • (D) इलाहाबाद जिले में

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *