उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

481. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?

  • (A) रानीपुर अभयारण्य
  • (B) चन्द्रप्रभा अभयारण्य
  • (C) नवाबगंज पक्षी अभयारण्य
  • (D) किशनपुर अभयारण्य

482. ‘महावीर स्वामी अभयारण्य’ प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) झांसी जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) बहराइच जिले में
  • (D) पीलीभीत जिले में

483. ‘किशनपुर अभयारण्य’ प्रदेश के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रामपुर जिले में
  • (B) मेरठ जिले में
  • (C) लखीमपुर खीरी जिले में
  • (D) झांसी जिले में

484. प्रदेश के बहराइच जिले में कौनसा अभयारण्य स्थित है?

  • (A) कैमूर अभयारण्य
  • (B) करतनियाघाट अभयारण्य
  • (C) चम्बल राष्ट्रीय अभयारण्य
  • (D) रामपुर पक्षी अभयारण्य

485. ‘शहरी वन’ लगाने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार ने कब शुरु की?

  • (A) 23 जुलाई, 1993
  • (B) 23 जून, 1993
  • (C) 23 मई, 1993
  • (D) 23 अप्रैल, 1993

486. किस संविधान संशोधन के उपरान्त ‘वन तथा वन्य प्राणी विषय’ समवर्ती सूची में आ गया है?

  • (A) 25 वें
  • (B) 43 वें
  • (C) 42 वें
  • (D) 44 वें

487. वन्य प्राणीयों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने ‘इण्डियन वाइल्ड लाइफ एक्ट’ कब पारित किया?

  • (A) 1971
  • (B) 1970
  • (C) 1973
  • (D) 1972

488. ‘उष्ण कटिबन्धीय शुष्क पर्ण्पाती’ वनों में निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष नहीं होता है?

  • (A) जामुन
  • (B) बर्च
  • (C) नीम
  • (D) पीपल

489. बिरोज व तारपीन का तेल बनाने के लिए किस चीज का प्रयोग किया जाता है?

  • (A) साल की राल
  • (B) शीशम की राल
  • (C) खैर की राल
  • (D) चीड़ की राल

490. उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में ‘उष्ण कटिबंधीय नम पर्णपाती’ वन पाए जाते हैं?

  • (A) 150 से 200 से.मी. वर्षा वाले
  • (B) 100 से 150 से.मी. वर्षा वाले
  • (C) 50 से 75 से.मी. वर्षा वाले
  • (D) 75 से 100 से.मी. वर्षा वाले

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *