उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
491. भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार उत्तर प्रदेश का कितना भू-भाग वनावरण एवं वृक्ष के अन्तर्गत है?
- (A) 21,505 वर्ग कि. मी.
- (B) 44,563 वर्ग कि. मी.
- (C) 22,566 वर्ग कि. मी.
- (D) 54,663 वर्ग कि. मी.
492. उत्तर प्रदेश के मथुरा और आगरा नगरों को पर्याप्त जल उपलब्ध कराने हेतु कौनसी परियोजना चलाई जा रही है?
- (A) पूर्वी गंगा नहर परियोजना
- (B) गोकुल बैराज परियोजना
- (C) जमरानी बांध परियोजना
- (D) गंगा बैराज परियोजना
493. उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के रेनूकूट नामक स्थान पर स्थापित ‘एल्यूमीनियम संयंत्र’ को किस परियोजना द्वारा विद्युत उपलब्ध होती है?
- (A) सिंगरौली सुपर ताप विस्तार परियोजना
- (B) रिहन्द बांध परियोजना
- (C) गंडक परियोजना
- (D) नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना
494. उत्तर प्रदेश की ‘गोविन्द सागर परियोजना’ को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
- (A) रिहन्द बांध परियोजना
- (B) शारदा सहायक परियोजना
- (C) गंडक परियोजना
- (D) राजघाट बांध परियोजना
495. ‘गंडक परियोजना’ की सिंचाई क्षमता कितनी है?
- (A) 15.60 लाख हेक्टेयर
- (B) 14.35 लाख हेक्टेयर
- (C) 12.40 लाख हेक्टेयर
- (D) 14.59 लाख हेक्टेयर
496. बेतवा नदी पर निर्मित ‘राजघाट बांध परियोजना’ में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त कौनसा राज्य शामिल है?
- (A) हरियाणा
- (B) राजस्थान
- (C) बिहार
- (D) मध्य प्रदेश
497. ‘गोविन्द बल्लभ सागर परियोजना’ निम्नलिखित में से कहां पर स्थित है?
- (A) झांसी-बेतवा
- (B) मिर्जापुर-पिपरी
- (C) बुलन्दशहर-नरौरा
- (D) मिर्जापुर-देवप्रयाग
498. निम्नलिखित में से किस परियोजना में उत्तर प्रदेश, बिहार व नेपाल सम्मिलित है?
- (A) सिंगरौली परियोजना
- (B) नरौरा परियोजना
- (C) गंडक परियोजना
- (D) टिहरी बांध परियोजना
499. ‘नरौरा परमाणु शक्ति परियोजना’ का निर्माण निम्नलिखित में से कहां पर किया गया है?
- (A) मिर्जापुर-पिपरी
- (B) झांसी-बेतवा
- (C) मिर्जापुर-देवप्रयाग
- (D) बुलन्दशहर-नरौरा
500. उत्तर प्रदेश में वनों के वैज्ञानिक प्रबन्ध हेतु प्रथम ‘कार्य योजना वन विभाग’ कब स्थापित किया गया?
- (A) 1909 ई.
- (B) 1884 ई.
- (C) 1854 ई.
- (D) 1896 ई.
0 Comments