उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

511. उत्तर प्रदेश की खरवार जनजाति की निम्नलिखित में से कौन सी उपजाति नहीं है?

  • (A) खेरी
  • (B) सूरजवंशी
  • (C) बनरावत
  • (D) पटबंदी

512. थारु जनजाति में कैसी परिवार प्रथा है?

  • (A) दोनों में से कोई नहीं
  • (B) संयुक्त प्रथा
  • (C) सीमित प्रथा
  • (D) दोनों प्रकार की प्रथाएं

513. बिरादरी पंचायत किस जनजाति का प्रमुख आदिवासी राजनीतिक संगठन है?

  • (A) बुक्सा
  • (B) थारू
  • (C) खरवार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

514. उत्तर प्रदेश की खरवार जाति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार नहीं मनाया जाता?

  • (A) दीपावली
  • (B) मकर संक्रान्ति
  • (C) होली
  • (D) ग्राम देवीपूजा

515. राउत और मोझयाली किस जनजाति की उपजातियां हैं?

  • (A) थारू
  • (B) खरवार
  • (C) बुक्सा
  • (D) किसी भी जनजाति की नहीं

516. निम्नलिखित में से कौनसी चित्रकला शैली उत्तर प्रदेश की है?

  • (A) बुंदेल शैली
  • (B) कंदरा शैली या मिर्जापुर की विलुप्त शैली
  • (C) बृज या मथुरा शैली
  • (D) उपरोक्त सभी

517. उत्तर प्रदेश की ‘आगरा शैली’ अन्य किस नाम से जानी जाती है?

  • (A) जहांगीर शैली
  • (B) मुगल शैली
  • (C) बाबर शैली
  • (D) इनमें से कोई नहीम

518. निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार उत्तर प्रदेश से संबंधित है?

  • (A) ‘ जगन्नाथ मुरलीधर अहिवादी
  • (B) श्री कृष्ण चैतन्य भट्ट
  • (C) चमन सिंह ‘चमन
  • (D) सभी

519. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार मिश्रित चित्रकला शैली से संबंधित है?

  • (A) सुमानव
  • (B) रामचन्द्र शुक्ल
  • (C) रणवीर सिंह सक्सेना
  • (D) सभी

520. इनमें से उत्तर प्रदेश कौन सा चित्रकार कलैण्डर व धार्मिक चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) योगेन्द्र नाथ वर्मा
  • (B) नित्यानन्द
  • (C) सेवाराम
  • (D) अजमत शाह

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *