उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

561. स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री किस प्रदेश से थे?

  • (A) गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब

562. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस संस्कृत विद्वान ने 1977 में विश्व संस्कृत सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया था?

  • (A) लक्ष्मीनारायण लाल
  • (B) बद्रीनाथ शुक्ला
  • (C) डाॅ. मदन मिश्रा
  • (D) महादेवी वर्मा

563. देश के, उत्तर प्रदेश के निवासी, उस प्रधानीमंत्री का नाम बताइए जो अपने कार्यकाल में कभी संसद में नहीं जा सका?

  • (A) राजीव गांधी
  • (B) वी. पी. सिंह
  • (C) चौधरी चरण सिंह
  • (D) चन्द्रशेखर

564. उत्तर प्रदेश में स्थित देश के प्रथम केन्द्रीय कारागार का प्रथम महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया था?

  • (A) सर विलियम जॉन
  • (B) विलियम एच. डडहॉक
  • (C) लार्ड कनिंघम
  • (D) लार्ड वैवेल

565. लखनऊ में स्थित वर्तमान ‘भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय’ की नींव कब पड़ी?

  • (A) 4 सितम्बर, 1926
  • (B) 15 जुलाई, 1926
  • (C) 20 जून, 1926
  • (D) 10 दिसम्बर, 1926

566. लखनऊ में स्थित वर्तमान ‘भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय’ का पहले क्या नाम था?

  • (A) सर विलियम मैरिस
  • (B) मैरिस कॉलेज अॉफ हिन्दुस्तानी म्युजिक
  • (C) पाश्चात्य हिन्दुस्तानी म्युजिक
  • (D) हिन्दुस्तानी म्युजिक

567. उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब हुआ?

  • (A) 1955 में
  • (B) 1944 में
  • (C) 1942 में
  • (D) 1947 में

568. बखीरा पक्षी-विहार जहाँ स्थित है, वह जगह है ?

  • (A) फैजाबाद
  • (B) बस्ती
  • (C) उन्नाव
  • (D) गोण्ड

569. वह स्तूप-स्थल, जिसका सम्बन्ध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, है ?

  • (A) सांची
  • (B) सारनाथ
  • (C) कुशीनगर
  • (D) बोधगया

570. भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है ?

  • (A) मसाले (Spices)
  • (B) खाद्यान्न (Cereals)
  • (C) तिलहन (Oilseeds)
  • (D) दलहन (Pulses)

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *