उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

591. केन्द्रीय उपोष्ण उद्यान संस्थान (Central Institute for Sub-tropical Horticultura- CISH) स्थित है ?

  • (A) वाराणसी में
  • (B) झाँसी में
  • (C) सहारनपुर में
  • (D) लखनऊ में

592. ओबरा ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई?

  • (A) जापान
  • (B) सोवियत रूस
  • (C) अमरीका
  • (D) जर्मनी

593. उत्तर प्रदेश में हैं ?

  • (A) 60 लोक सभा सीट
  • (B) 70 लोक सभा सीट
  • (C) 80 लोक सभा सीट
  • (D) 90 लोक सभा सीट

594. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश का जनसंख्या का घनत्व है ?

  • (A) 928 प्रति वर्ग किलोमीटर
  • (B) 829 प्रति वर्ग किलोमीटर
  • (C) 889 प्रति वर्ग किलोमीटर
  • (D) 1028 प्रति वर्ग किलोमीटर

595. निम्नलिखित में से किस फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उत्पादक है?

  • (A) मक्का के
  • (B) चावल के
  • (C) आलू के
  • (D) जौ के

596. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सम्मेलित है?

  • (A) सिंगरौली – जल शक्ति स्टेशन
  • (B) नरोरा – तापीय शक्ति संयंत्र
  • (C) मथुरा – तेल शोधशाला
  • (D) इलाहाबाद – एल्युमिनियम परिष्करण

597. निम्नलिखित में से कौन सा जनपद इलाहबाद जनपद के साथ सीमा नहीं बनाता है?

  • (A) जौनपुर
  • (B) चित्रकूट
  • (C) संत रविदास नगर
  • (D) सोनभद्र

598. धुरिया लोकनृत्य (Folk dance) है ?

  • (A) पूर्वांचल का
  • (B) अवध का
  • (C) बुन्देलखण्ड का
  • (D) रोहेलखण्ड का

599. ‘हिण्डालको’ (Hindalco) स्थापित है ?

  • (A) मोदीनगर में
  • (B) राबर्टसगंज में
  • (C) रेनूकुट में
  • (D) गोंडा में

600. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिस आयु वर्ग तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने में उच्च प्राथमिकता दी जा रही है, वह है ?

  • (A) 5 वर्ष तक
  • (B) 7 वर्ष तक
  • (C) 12 वर्ष तक
  • (D) 14 वर्ष तक

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *