उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

601. अर्जुन बॉंध नहर से उत्तर प्रदेश का लाभान्वित जिला है?

  • (A) एटा
  • (B) गोरखपुर
  • (C) हमीरपुर
  • (D) इटावा

602. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से किसने अर्जुन पुरस्कार व लक्ष्मण पुरस्कार दोनों प्राप्त किए हैं ?

  • (A) सुरेश रैना
  • (B) मोहम्मद कैफ
  • (C) आर. पी. सिहं
  • (D) रनबीर सिंह

603. उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी?

  • (A) 2000 – 03
  • (B) 1999 – 2000
  • (C) 2001 – 02
  • (D) 2000 – 01

604. प्रतिवर्ष सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है ?

  • (A) गढमुक्तेश्वर, गाजियाबाद में
  • (B) फतेहपुर सीकरी, आगरा में
  • (C) कलियर, सहारणपुर में
  • (D) देवा शरीफ, बाराबंकी में

605. जनगणना – 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश का सबसे अधीक साक्षरता वाला जिला कौन-सा है?

  • (A) आगरा
  • (B) गौतमबुद्ध नगर
  • (C) मेरठ
  • (D) बरेली

606. उर्दू का प्रथम नाटक ‘इंद्रसभा’ कब और किसके द्वारा लिखा गया?

  • (A) गिरजाधर (1835)
  • (B) मियां अमानत (1835)
  • (C) महावत खां (1859)
  • (D) रोशनलाल (1835)

607. देश की सबसे बड़ी भूल-भूलैया उत्तर प्रदेश में कहां पर और कौनसी है?

  • (A) जन्तर-मन्तर, मथुरा
  • (B) दीवाने खास, आगरा
  • (C) इमामबाड़ा, लखनऊ
  • (D) जन्तर-मन्तर, वाराणसी

608. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक दूरी तय करने वाला राष्ट्रिय राजमार्ग कौन-सा है?

  • (A) राष्ट्रिय राजमार्ग 2
  • (B) राष्ट्रिय राजमार्ग 3
  • (C) राष्ट्रिय राजमार्ग 24
  • (D) राष्ट्रिय राजमार्ग 28

609. उत्तर प्रदेश प्रकाशन विभाग द्वारा कौन सी मासिक पत्रिका प्रकाशित की जाती है?

  • (A) उत्तर प्रदेश संदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश मासिक
  • (C) नया दौर
  • (D) उपरोक्त सभी

610. अमरोहा को उत्तर प्रदेश का 70 वां जिला बनाया गया था। इसका नाम क्या रखा गया है?

  • (A) बुद्ध नगर
  • (B) ज्योतिबा फुले नगर
  • (C) मायानन्द नगर
  • (D) शिवालिक नगर

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *