उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

611. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौनसा विश्वविद्यालय निजी महल, वैयक्तिक अंशदान या दान पर शुरू नहीं किया गया था?

  • (A) चौ. चरणसिंह मेरठ विश्वविद्यालय
  • (B) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
  • (C) अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय
  • (D) विश्वभारती

612. ‘सूचना पंचांग’ का प्रकाशन प्रदेश के किस बिभाग द्वारा किया जाता है?

  • (A) साहित्य विभाग द्वारा
  • (B) फोटो फिल्म शाखा द्वारा
  • (C) शिक्षा विभाग द्वारा
  • (D) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा

613. उत्तर प्रदेश के ‘प्रकाशन विभाग’ द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘नया दौर’ किस भाषा में प्रकाशित होती है?

  • (A) उर्दू
  • (B) हिन्दी
  • (C) ब्रज
  • (D) अवधी

614. निम्नलिखित में से कौन-सी लाइब्रेरी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित नहीं है?

  • (A) डिफेन्स ईंस्टीटयूट अॉफ वर्क स्टडी टेक्नीकल लाइब्रेरी
  • (B) उत्तर प्रदेश स्टेट म्यूजियम लाइब्रेरी
  • (C) एप्रोप्रिएट टेक्नोलॉजी डॆवलपमेंट एसोसिएशन लाइब्रेरी
  • (D) जियोलॉजीकल सर्वे अॉफ इण्डिया लाइब्रेरी

615. उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र रूप से ‘मत्स्य विभाग’ की स्थापना किसकी अधीनता में और कब की गई?

  • (A) श्री पी. के. नारायण, 1985
  • (B) डॉ. बी. रेड्डी, 1947
  • (C) डॉ. बी. सुन्तदराज, मत्स्य विकास अधिकारी, 1947
  • (D) डॉ. सुब्रामणियम स्वामी, 1950

616. उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत का पहला पुल कहां पर और किसके द्वारा बनवाया गया?

  • (A) इलाहाबाद में गंगा नदी पर (अकबर द्वारा)
  • (B) लखनऊ में गोमती नदी पर (जेसप कम्पनी द्वारा)
  • (C) आगरा में यमुना नदी पर (मुगल बादशाह द्वारा)
  • (D) मथुरा में यमुना नदी पर (अंग्रेजो द्वारा)

617. उत्तर प्रदेश की सबसे विशाल शैक्षिक परिक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नाम बताइये?

  • (A) केन्द्रीय परीक्षा बोर्ड समिति, इलाहाबाद
  • (B) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद
  • (C) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद
  • (D) अवर सेवा चयन परिषद, इलाहाबाद

618. धातु का प्रयोग मानव ने किस युग में सीखा ?

  • (A) ताम्र युग
  • (B) पूर्व पाषाण युग
  • (C) उत्तर पाषाण युग
  • (D) किसी में नहीं

619. सर्वप्रथम मानव ने किस धातु का प्रयोग करना शुरु किया?

  • (A) तांबा
  • (B) लोहा
  • (C) सोना
  • (D) जस्ता

620. छठी शताब्दी में वर्तमान उत्तर प्रदेश में कितने महाजनपद थे?

  • (A) 8
  • (B) 15
  • (C) 19
  • (D) 11

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *