अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. भारत का वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होता है ?
- (A) 1 मार्च
- (B) 1 जनवरी
- (C) 1 दिसम्बर
- (D) 1 अप्रैल
342. प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ?
- (A) परफार्मेन्स बजट
- (B) फ्रेश बजटिंग
- (C) जीरो बेस्ड बजट
- (D) डेफिसिट बजट
343. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीकी को अपनाया गया ?
- (A) आ. प्र.
- (B) केरल
- (C) तमिलनाडु
- (D) कर्नाटक
344. भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ?
- (A) आय कर का
- (B) सम्पत्ति कर का
- (C) केन्द्रीय आबकारी कर का
- (D) प्रशुल्क कर का
345. संघीय बजट को अधिकतम आय प्राप्त होती है ?
- (A) आय कर से
- (B) कॉर्पोरेट कर से
- (C) एक्साइज ड्यूटी से
- (D) कस्टम ड्यूटी से
346. मॉडवेट का सम्बन्ध है ?
- (A) व्यापार कर से
- (B) केन्द्रीय आबकारी कर से
- (C) सम्पत्ति कर से
- (D) आय कर से
347. राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है ?
- (A) सार्वजनिक ऋण
- (B) राजस्व घाटा
- (C) मूल्य ह्रास
- (D) प्राथमिक घाटा
348. भारत को अधिकतम कर आय प्राप्त होती है ?
- (A) आय कर से
- (B) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क से
- (C) आयात शूल्क से
- (D) निगम कर से
349. केन्द्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है ?
- (A) प्रतिरक्षा व्यय
- (B) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन
- (C) परिदान का भुगतान
- (D) ब्याज भुगतान
350. हाल के वर्षों में संघीय सरकार के बजट में व्यय का सबसे बड़ा मद रहा है ?
- (A) रक्षा व्यय
- (B) बड़े उत्पादन
- (C) पूँजी व्यय
- (D) ब्याज की अदायगी
0 Comments