अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान
311. भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?
- (A) एक-चौथाई
- (B) दो-तिहाई
- (C) आधा
- (D) एक-तिहाई
312. विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ?
- (A) भारत
- (B) रूस
- (C) चीन
- (D) सं. रा. अ.
313. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) 1969 ई.
- (B) 1971 ई.
- (C) 1975 ई.
- (D) 1982
314. निम्न में से लघु उद्योगों की क्या समस्याएँ है ?
- (A) पूँजी की अभाव विपणन
- (B) कच्चे माल का अभाव
- (C) जानकारी का अभाव
- (D) ये सभी
315. किस उद्योग में निवेश के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आवश्यक है ?
- (A) प्रतिरक्षा उद्योग
- (B) सिगरेट निर्माण उद्योग
- (C) मशीन टुल्स उद्योग
- (D) खान एवं धातुकर्म उद्योग
316. निम्नलिखित में कौन सामान्यतया मूल उद्योग की श्रेणी में नहीं आता है ?
- (A) प्रतिरक्षा उद्योग
- (B) खान एवं धातुकर्म उद्योग
- (C) लघु वाहन उद्योग
- (D) मशीनरी उद्योग
317. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में है ?
- (A) 5
- (B) 11
- (C) 8
- (D) 18
318. लघु उद्योगों पर निम्नलिखित औद्योगिक नीतियों में से किस नीति प्रस्ताव में अधिक जोर दिया गया था ?
- (A) 1948 औद्योगिक नीति में
- (B) 1956 औद्योगिक नीति में
- (C) 1977 औद्योगिक नीति में
- (D) इनमें से कोई नहीं
319. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी ?
- (A) 1 अप्रैल 1942 को
- (B) 8 अप्रैल 1951 को
- (C) 6 अप्रैल 1948 को
- (D) 1 अप्रैल 1955 को
320. स्टील ऑथरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड की स्थपना कब हुई थी ?
- (A) 1954 ई.
- (B) 1964 ई.
- (C) 1974 ई.
- (D) 1984 ई.
0 Comments