सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

61. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?

  • (A) मेघालय
  • (B) मिजोरम
  • (C) नगालैंड
  • (D) मणिपुर

62. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है ?

  • (A) यक्षगान
  • (B) भवाई
  • (C) भगवत मेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

63. चरकुला प्रमुख लोक नृत्य है ?

  • (A) बुन्देलखंड का
  • (B) अवध
  • (C) वृजभुमि का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

64. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बन्धित है ?

  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) महाराष्ट्र

65. वर्तमान समय में हिन्दुस्तानी संगीत की सर्वाधिक लोकप्रिय गायन शैली है ?

  • (A) खयाल
  • (B) ठुमरी
  • (C) टप्पा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

66. कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

  • (A) पुरन्दर दास
  • (B) स्वाति तिरुपाल
  • (C) त्यागराज
  • (D) इनमें से कोई नहीं

67. शास्त्रीय संगीत कहाँ से लिया गया है ?

  • (A) यजुर्वेद
  • (B) सामवेद
  • (C) ऋग्वेद
  • (D) अथर्वेद

68. गजलों का जनक किसे कहा जाता है ?

  • (A) उमर खुसरो
  • (B) अमीर खुसरो
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) उमर खय्याम

69. राग देस किस प्रहर गाया जाता है ?

  • (A) प्रातः काल में
  • (B) मध्य काल में
  • (C) रात्रि के प्रथम प्रहर में
  • (D) रात्रि के द्वितीय प्रहर में

70. प्रातः काल में गया जाने वाला राग है ?

  • (A) टोड़ी
  • (B) दरबारी
  • (C) भोपाली
  • (D) भीमपलासी

    Categories: GK Quiz

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *