सामान्य ज्ञान प्रश्नें और उसका उत्तर
131. भारत की किस भाषा को ‘ इटालियन ऑफ द ईस्ट’ कहा जाता है ?
- (A) तमिल
- (B) मलयालम
- (C) तेलुगू
- (D) बांग्ला
132. देश के एकमात्र किस राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ?
- (A) नगालैंड
- (B) सिक्किम
- (C) मणिपुर
- (D) मिजोरम
133. निम्नलिखित देशों में से किसमें तमिल एक प्रमुख भाषा है ?
- (A) म्यानमार
- (B) मौरीशस
- (C) सिंगापुर
- (D) इण्डोनेशिया
134. आमिर खुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई ?
- (A) अवधी
- (B) भोजपुरी
- (C) ब्रज भाषा
- (D) खड़ी बोली
135. त्रिपुरा की राजभाषा है ?
- (A) हिन्दी
- (B) बांग्ला
- (C) मलयालम
- (D) नागा
136. निम्नलिखित में से कौन-से राज्य ने उर्दू को अपनी सरकारी भाषा के रूप में स्वीकृति प्रदान की है ?
- (A) राजस्थान
- (B) जम्मू-कश्मीर
- (C) आन्ध्र प्रदेश
- (D) मध्य प्रदेश
137. दूरदर्शन की प्रथम समाचार वाचिका कौन थी ?
- (A) शोभना जगदीश
- (B) अविनाश कौर सरीन
- (C) प्रतिमा पुरी
- (D) सलमा सुल्तान
138. दूरदर्शन का दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया ?
- (A) 1980 ई.
- (B) 1972 ई.
- (C) 1975 ई.
- (D) 1981 ई.
139. सबसे अधिक डाकघर किस देश में है ?
- (A) भारत
- (B) फ्रांस
- (C) जापान
- (D) चीन
140. यदि पोस्टल इंडेक्स नम्बर ६ से शुरू हो, तो वह डाकघर संभवतः किस राज्य में स्थित होगा ?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) कर्नाटक
- (C) केरल
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments