राजस्थान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
196. अंता किस जिले में स्थित है ?
- (A) भरतपुर
- (B) सिरोही
- (C) बारां
- (D) जोघपुर
197. राजस्थान को किस जलविद्युत परियोजना से सर्वाधिक विद्युत प्राप्त होती है ?
- (A) भाखड़ा
- (B) व्यास
- (C) सतपुड़ा
- (D) चंबल
198. देश का प्रथम भूमिगत गैस बिजलीघर राजस्थान के किस जिले में है ?
- (A) जयपुर
- (B) हनुमानगढ़
- (C) भरतपुर
- (D) नागौर
199. राजस्थान में परमाणु ऊर्जा केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
- (A) रावतभाटा
- (B) पलाना
- (C) जहाजपुर
- (D) बरसिंगसर
200. राजस्थान को सर्वाधिक तापीय विद्युत कहाँ से प्राप्त होती है ?
- (A) कोटा थर्मल
- (B) सिंगरौली
- (C) रिहन्द
- (D) अनूपगढ़
0 Comments