मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
36. मध्य प्रदेश का राज्य वृक्ष बरगद है और राज्य पक्षी दूध राज है, प्रदेश का राज्य पशु कौन-सा है ?
- (A) बारहसिंह
- (B) तेंदुआ
- (C) सांभर
- (D) चीता
37. मध्य प्रदेश के किस दुर्ग को भारत का जिब्राल्टर की संज्ञा प्रदान की गयी है ?
- (A) ग्वालियर
- (B) मांडू
- (C) मन्दसौर
- (D) चन्देरी
38. मध्य प्रदेश में पंचायत राज व्यवस्था का कौन-सा ढांचा अपनाया गया है ?
- (A) एक-स्तरीय
- (B) चार-स्तरीय
- (C) तीन-स्तरीय
- (D) दो-स्तरीय
39. मध्य प्रदेश उत्सव प्रति वर्ष नई दिल्ली में आयोजित किया जाता है, इसका आयोजन किस वर्ष से शुरू किया गया है ?
- (A) 1976
- (B) 1981
- (C) 1983
- (D) 1987
40. मध्य प्रदेश के किस नगर को मध्य भारत की मुंबई की संज्ञा प्रदान की जाती है ?
- (A) भोपाल
- (B) राजगढ़
- (C) जबलपुर
- (D) इंदौर
0 Comments