मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
371. मध्य प्रदेश का कौन सा राष्ट्रीय उद्यान बत्तीस पहाड़ियों से घिरा हुआ है?
- (A) बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान
- (B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
- (C) फासिल राष्ट्रीय उद्यान
- (D) माधव राष्ट्रीय उद्यान
372. मध्य प्रदेश की पहली अंतरघाटी परियोजना कौन-सी है?
- (A) चोरल सिंचाई परियोजना
- (B) काली सरार सिंचाई परियोजना
- (C) देजला-देवड़ा सिंचाई परियोजना
- (D) सिंहपुर बैराज परियोजना
373. मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?
- (A) सांची
- (B) ओंकारेश्वर
- (C) चित्रकूट
- (D) उज्जैन
374. मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?
- (A) 5
- (B) 6
- (C) 7
- (D) 9
375. इन्दौर में स्थित लेसर किरण परमाणु ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र ने वर्ष 1986 से कार्य करना शुरू किया। यह एशिया का पहला और विश्व का. लेसर किरण परमाणू ऊर्जा अनुसंधान केन्द्र है?
- (A) दूसरा
- (B) तीसरा
- (C) चौथा
- (D) पांचवां
0 Comments