मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

326. मध्य प्रदेश में पंचायती राज कब शुरू हुआ?

  • (A) 14 नवम्बर, 1981 को
  • (B) 2 अक्टूबर,1985 को
  • (C) 2 अक्टूबर 1983 को
  • (D) 14 नवम्बर, 1979 को

327. आंगनवाड़ी योजना का चयन किसके द्वारा किया जाता है?

  • (A) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
  • (B) ग्राम पंचायतों द्वारा
  • (C) नगरपालिकाओं द्वारा
  • (D) नगर निगमों द्वारा

328. मध्य प्रदेश में अनाथ बच्चों हेतु बनाए गए अनाथालयों का निम्नलिखित में से क्या नाम है?

  • (A) बेसहारा बच्चों का सेवा आश्रम
  • (B) अनाथ संघ
  • (C) मातृ कुटीर
  • (D) उपयुक्त सभी

329. ‘इत्रदार महल’ कहां स्थित है?

  • (A) अजयगढ किले में
  • (B) ग्वालियर दुर्ग में
  • (C) कालिंजर दुर्ग में
  • (D) रायसेन दुर्ग में

330. ‘अशर्फी महल’ में स्थित मस्जिद किस नमूने पर बनी है?

  • (A) दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के नमूने पर
  • (B) दमिश्क की मस्जिद के नमूने पर
  • (C) लाहौर की मस्जिद के नमूने पर
  • (D) दिल्ली की जामा मस्जिद के नमूने पर

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *