भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
133. भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वूलर किस राज्य में स्थित है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) हिमाचल प्रदेश

134. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है ?

  • (A) मानसरोवर
  • (B) चिल्का झील
  • (C) पुलीकट
  • (D) डल झील

135. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है ?

  • (A) उत्तराखण्ड में
  • (B) बिहार में
  • (C) म. प्र. में
  • (D) उ. प्र. में

136. भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ?

  • (A) कावेरी
  • (B) गोदावरी
  • (C) दामोदर
  • (D) कोयना

137. भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है ?

  • (A) जून-सितम्बर में
  • (B) अक्टूबर-नवम्बर में
  • (C) जनवरी-फरवरी में
  • (D) मार्च-मई में

138. भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है ?

  • (A) मावसिनराम
  • (B) बीकानेर
  • (C) शिमला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

139. भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियाँ में से किस एक पर स्थित है ?

  • (A) झेलम
  • (B) सतलज
  • (C) व्यास
  • (D) चिनाव

140. भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है ?

  • (A) उड़ीसा
  • (B) प. बंगाल
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु

141. भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है ?

  • (A) दक्षिण-पूर्व
  • (B) दक्षिण-पश्चिम
  • (C) उत्तर-पूर्व
  • (D) उत्तर-पश्चिम

142. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) देहरादून
  • (C) भोपाल
  • (D) नागपुर

143. भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे ‘वन महोत्सव’ के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं ?

  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) विनोबा भावे
  • (C) के. एम. मुंशी
  • (D) महात्मा गाँधी

144. विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है ?

  • (A) 2.11 %
  • (B) 2.82 %
  • (C) 1.9 %
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: India GK