भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान India Gk In Hindi

सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।

तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।
217. जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

218. भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?

  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गोवा
  • (C) गुजरात
  • (D) प. बंगाल

219. भारत में सबसे कब लिंगानुपात वाला राज्य है ?

  • (A) नीलगिरि
  • (B) हरियाणा
  • (C) मिजोरम
  • (D) राजस्थान

220. भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?

  • (A) बिहार
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) कर्नाटक

221. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?

  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) मेघालय
  • (D) सिक्किम

222. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है ?

  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) संथाल
  • (D) थारू

223. भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं ?

  • (A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
  • (B) असम और गुजरात
  • (C) असम और राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

224. भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ?

  • (A) सिन्धी
  • (B) खरोष्ठी
  • (C) ब्राह्मी
  • (D) प्राकृत

225. भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1950 में
  • (B) 1954 में
  • (C) 1960 में
  • (D) 1972 में

226. भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?

  • (A) पूर्वोत्तर एशिया
  • (B) उत्तरी एशिया
  • (C) मध्य एशिया
  • (D) दक्षिण एशिया

227. भारत का प्रथम निगमीकृत मुख्य बंदरगाह है ?

  • (A) न्हावाशेवा
  • (B) पारादीप
  • (C) एन्नौर
  • (D) दाहेज

228. भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?

  • (A) विशाखापतनम
  • (B) पारादीप
  • (C) मुम्बई
  • (D) कांडला

    Categories: India GK