भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
769. ध्वज गीत की रचना किसने की थी ?
- (A) श्यामलाल गुप्त
- (B) रामधारी सिंह दिनकर
- (C) मैथिलीशरण गुप्त
- (D) माखनलाल चर्तुवेदी
770. निम्न में से किस संघ-राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ?
- (A) दिल्ली
- (B) अण्डमान-निकोबार
- (C) लक्षद्वीप
- (D) चण्डीगढ़
771. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को शपथ कौन दिलाता है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
- (C) मुख्यमंत्री
- (D) राज्यपाल
772. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्याग-पत्र किसे सौंपता है ?
- (A) राज्यपाल को
- (B) मुख्यमंत्री को
- (C) प्रधानमंत्री को
- (D) राष्ट्रपति को
773. धन विधेयक किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है ?
- (A) राज्य सभा
- (B) लोक सभा
- (C) दोनों में से किसी भी सदन में
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
774. राज्य सरकार की वास्तविक कार्यकालिका शक्ति किसमें निहित होती है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) राज्य पाल
- (C) मुख्यमंत्री
- (D) विधानसभा अध्यक्ष
775. भारतीय संसदीय व्यवस्था में संसद के कितने सन्न होते हैं ?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) चार
776. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
- (A) राष्ट्रपति
- (B) संसद
- (C) उप-राष्ट्रपति
- (D) प्रधानमंत्री
0 Comments