उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

61. उत्तर प्रदेश का भारत के चावल उत्पादक राज्यों में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) चतुर्थ
  • (D) पंचम

62. उत्तर प्रदेश में किस मौसम में सरसों की उपज की जाती है ?

  • (A) खरीफ
  • (B) जायद
  • (C) रबी
  • (D) ये सभी

63. तम्बाकू की कृषि उत्तर प्रदेश में किस कार्य के लिए की जाती है ?

  • (A) निर्यात हेतु
  • (B) सिरा उत्पादन हेतु
  • (C) खाने और हुक्का हेतु
  • (D) ये सभी

64. भारत में गन्ना-उत्पादन की दृष्टि से उत्तर का कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) चतुर्थ
  • (C) तृतीय
  • (D) द्वितीय

65. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सिंचाई निम्नलिखित में से किस साधन द्वारा की जाती है ?

  • (A) नहर
  • (B) तालाब
  • (C) अन्य स्त्रोत
  • (D) कुँए-नलकूप

66. उत्तर प्रदेश में गोखुल बैराज का निर्माण कब प्रारम्भ किया गया था ?

  • (A) दिसंबर , 1990
  • (B) जनवरी , 1992
  • (C) अक्टूबर , 1990
  • (D) सितंबर 1991

67. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है ?

  • (A) ऊपरी गंगा नहर
  • (B) शारदा नहर
  • (C) आगरा नहर
  • (D) निचली गंगा नहर

68. उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना किस नदी पर है ?

  • (A) रामगंगा
  • (B) भागीरथी
  • (C) बेतवा
  • (D) घग्घर

69. उत्तर प्रदेश के किस स्थान की सिचाईं हेतु देवकली पम्प नहर परियोजना का कार्य प्रारम्भ किया गया ?

  • (A) गाजीपुर
  • (B) आगरा
  • (C) मेरठ
  • (D) वाराणसी

70. उत्तर प्रदेश में शारदा नहर प्रणाली का निर्माण कार्य किस वर्ष किया गया ?

  • (A) 1925
  • (B) 1930
  • (C) 1928
  • (D) 1940

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *