उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

71. उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितने प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ?

  • (A) 25 %
  • (B) 30 %
  • (C) 40 %
  • (D) 50 %

72. उत्तर प्रदेश की आगरा नहर ओखला के पास किस नदी से निकाली गई है ?

  • (A) गंगा
  • (B) रामगंगा
  • (C) शारदा
  • (D) यमुना

73. उत्तर प्रदेश का विद्युत उत्पादन की दृष्टि से सम्पूर्ण देश में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीत
  • (D) चतुर्थ

74. उत्तर प्रदेश में केंद्रीय वानिकी परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948 ई.
  • (B) 1954 ई.
  • (C) 1950 ई.
  • (D) 1895 ई.

75. उत्तर प्रदेश में भारतीय वन्य जीव परिषद की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 1948
  • (B) 1852
  • (C) 1952
  • (D) 1906

76. उत्तर प्रदेश में वनों को प्रशासनिक दृष्टि से कितने भागों में बांटा गया है ?

  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 7

77. उत्तर प्रदेश में वन संरक्षण की प्रक्रिया का प्रारम्भ कब से हुआ ?

  • (A) 1700 ई
  • (B) 1900 ई
  • (C) 1800 ई
  • (D) 1950 ई

78. कत्था किस वृक्ष से बनाया जाता है ?

  • (A) खैर
  • (B) तेंदू
  • (C) बेंत
  • (D) गुरुल

79. चंबल राष्ट्रीय अभयारण्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) बहराइच
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) बांदा

80. उत्तर प्रदेश का वृहत्तम उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

  • (A) चमड़ा उद्योग
  • (B) कृषि उपस्कर उद्योग
  • (C) फाउण्ड्री उद्योग
  • (D) हथकरघा उद्योग

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *