उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
421. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का संगठन कम-से-कम कितने हजार की जनसंख्या पर किया जाता है?
- (A) एक हजार
- (B) तीन हजार
- (C) दो हजार
- (D) पांच हजार
422. उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत के प्रधान एवं उप-प्रधान के पद के लिए किसी व्यक्ति की आयु कम-से-कम कितबीओ होनी चाहिए?
- (A) 18 वर्ष
- (B) 30 वर्ष
- (C) 25 वर्ष
- (D) 21 वर्ष
423. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम के अनुसार ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
- (A) 2 1/2 वर्ष
- (B) 5 वर्ष
- (C) 3 वर्ष
- (D) 6 वर्ष
424. प्रधान या उप-प्रधान को हटाने के लिए कोई बैठक उसके चुनाव के कितने वर्ष के भीतर नहीं बुलाई जा सकती?
- (A) एक
- (B) दो
- (C) तीन
- (D) चार
425. नई पंचायती राज्य-व्यवस्था में पिछड़े वर्गों के लिए ग्राम पंचायतों में कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने का प्रावधान है?
- (A) 21%
- (B) 22%
- (C) 25%
- (D) 27%
426. उत्तर प्रदेश ‘पंचायत राज संशोधन अधिनियम, 1994 के अनुसार जिला परिषद व क्षेत्र अमिति के नाम बदलकर क्या रखे गए हैं ?
- (A) जिला समिति व क्षेत्र समिति
- (B) जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत
- (C) ग्राम सभा व न्याय पंचायत
- (D) कोई नहीं
427. ग्राम पंचायत में एक प्रधान और एक उप-प्रधान के अतिरिक्त कितने सदस्य हो सकते हैं?
- (A) 5 से 10
- (B) 9 से 15
- (C) 10 से 15
- (D) 8 से 12
428. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किस प्रकार होता है?
- (A) जिला अधिकारी द्वारा
- (B) गुप्त मतदान द्वारा
- (C) राज्यपाल द्वारा
- (D) जनता द्वारा
429. उत्तर प्रदेश जिला पंचायत का कार्यकाल कितना है?
- (A) 6 वर्ष
- (B) 2 वर्ष
- (C) 5 वर्ष
- (D) 10 वर्ष
430. विस्तृत मैदानी भाग को कितने उप भागों में बांटा जा सकता है?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5