UPSC IAS Exam से संबन्धित सामान्य ज्ञान
Upsc का full form अंग्रेजी में Union Public Service Commission और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग होता है।
ये एक national level की संस्था है। ये संस्था national level के कई बड़े-बड़े exams करवाती है और ये भारत सरकार द्वारा संचालित संस्था है।
161. प्रोटोथिरिया का विकास हुआ था?
- (A) उभयचरों से
- (B) सरीसृपों से
- (C) पक्षियों से
- (D) यूथीरिया से
162. विज्ञान की किस शाखा में भूगर्भ-विज्ञान और जन्तु विज्ञान की समागम है?
- (A) प्राणी भूगोल
- (B) आर्किओलॉजी
- (C) समाज-शास्त्र
- (D) जीवाश्म विज्ञान
163. प्रोटोजोअन जिसमें पौधों और जन्तुओं दोनों के लक्षण होते हैं और जिसे इनका संयोजक मान सकते है?
- (A) ट्रिपैनोसोमा
- (B) एंटअमीबा
- (C) यूग्लीना
- (D) पैरामिशियम
164. विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?
- (A) स्पेन्सर ने
- (B) वालेस ने
- (C) हक्सले ने
- (D) डार्विन ने
165. “उत्परिवर्तनवाद” का प्रतिपादन किसने किया था?
- (A) डार्विन ने
- (B) डी व्रीज ने
- (C) वैलैस ने
- (D) लैमार्क ने
0 Comments