Political GK In Hindi-राजनीतिक से संबन्धित सामान्य ज्ञान

81. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

  • (A) प्रधानमंत्री
  • (B) राष्ट्रपति
  • (C) लोक सभा अध्यक्ष
  • (D) मुख्यमंत्री

82. भारत गणतंत्र कब बना ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 26 नवम्बर 1949
  • (C) 15 अगस्त 1947
  • (D) 15 अगस्त 1952

83. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब सम्मिलित किए गए ?

  • (A) 1971
  • (B) 1977
  • (C) 1976
  • (D) 1985

84. कौन सी धारा संसद तथा राज्य विधानमण्डलों में अनुसूचित जातियों के लिए सीटों का आरक्षण बताती है ?

  • (A) धारा 23
  • (B) धारा 17
  • (C) धारा 29/2
  • (D) धारा 330 व 332

85. पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं के लिए कितनी प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं ?

  • (A) 50%
  • (B) 47%
  • (C) 33%
  • (D) 37%

86. भारत में मंत्रिमण्डल सामूहिक रूप से जवाबदेह होता है ?

  • (A) संसद को
  • (B) लोक सभा को
  • (C) जनता को
  • (D) राष्ट्रपति को

87. उच्च-न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति करते हैं ?

  • (A) सर्वोच्च न्यायालय
  • (B) प्रधानमंत्री
  • (C) राष्ट्रपति
  • (D) मुख्यमंत्री

88. भारतीय गणतन्त्र में किसी राज्य की सदस्यता है ?

  • (A) अनिवार्य
  • (B) ऐच्छिक
  • (C) स्थायी
  • (D) पसन्द

89. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का घटक नहीं है ?

  • (A) सत्ता
  • (B) जनता
  • (C) भू-भाग
  • (D) शासन

90. धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ?

  • (A) धर्म विरोधी राष्ट्र
  • (B) धर्म विरहित राष्ट्र
  • (C) अधार्मिक राष्ट्र
  • (D) धार्मिक राष्ट्र

    Categories: Political GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *