MCQ Questions for Class 9 Hindi Sparsh Chapter 10 रहीम के दोहे with Answers

Practicing the Class 9 Hindi Sparsh Chapter 10 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of रहीम के दोहे Class 9 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.

Here are the links available online for Free Download of Class 9 Hindi रहीम के दोहे MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.

Question 1.
मनुष्य धन के लिए क्या करता है?
(a) अपने सम्मान को महत्त्व देता है
(b) अपना सब कुछ दाँव पर लगा देता है
(c) किसी की बात नहीं सुनता
(d) धन को ही तुच्छ समझने लगता है।

Answer

Answer: (b) अपना सब कुछ दाँव पर लगा देता है


Question 2.
रहीम ने पशु और मनुष्य में से किसे अच्छा माना है?
(a) मनुष्य को
(b) पशु को
(c) न मनुष्य को न पशु को
(d) दोनों को ही

Answer

Answer: (b) पशु को


Question 3.
बिगड़ी बात क्या करने पर भी नहीं बनती?
(a) लाख प्रयत्न करने पर भी
(b) निवेदन करने पर भी
(c) पूरा प्रयास करने पर भी
(d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (d) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।


Question 4.
फटे दूध से क्या नहीं निकलता?
(a) पनीर
(b) जल
(c) मक्ख न
(d) दूध।

Answer

Answer: (c) मक्ख न


Question 5.
रहिमन देख बड़ेन ……… तरवारि। इस दोहे में किसका महत्त्व बताया गया है?
(a) तलवार का
(b) सुई का
(c) छोटी से छोटी वस्तु का भी महत्त्व है
(d) बड़ी वस्तु का ही महत्त्व है।

Answer

Answer: (c) छोटी से छोटी वस्तु का भी महत्त्व है


Question 6.
छोटी से छोटी वस्तु का भी अपना महत्त्व है रहीम ने किस उदाहरण द्वारा यह बात सिद्ध की है?
(a) कमल और कीचड़ के
(b) समुद्र और तालाब के
(c) सुई और तलवार के
(d) सुई और धागे के

Answer

Answer: (c) सुई और तलवार के


Question 7.
विपत्ति में व्यक्ति का कौन सहायक होता है?
(a) उसकी सम्पत्ति
(b) उसके परिवार वाले
(c) उसके मित्र
(d) उसके रिश्तेदार

Answer

Answer: (a) उसकी सम्पत्ति


Question 8.
कमल की रक्षा कब होती है?
(a) जब सूर्य निकले
(b) जब नदी में बाढ़ आए
(c) जब वर्षा हो
(d) जब तालाब में पानी हो

Answer

Answer: (d) जब तालाब में पानी हो


Question 9.
बुरे समय के लिए हमें क्या करना चाहिए?
(a) मित्रों पर भरोसा करना चाहिए
(b) सम्पत्ति का संचय करना चाहिए
(c) परिवार वालों को साथ लेकर चलना चाहिए
(d) किसी की परवाह नहीं करनी चाहिए

Answer

Answer: (d) किसी की परवाह नहीं करनी चाहिए


Question 10.
रहिमन पानी राखिए ……… दोहे के आधार पर निम्न में से पानी का कौन-सा अर्थ नहीं है?
(a) जल
(b) क्रांति
(c) मर्यादा
(d) कांति

Answer

Answer: (b) क्रांति


Question 11.
‘पानी’ के न रहने पर इनमें से कौन नहीं उबरता?
(a) चून
(b) मोती
(c) मनुष्य
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

Answer: (b) मोती
सभी कथन सत्य हैं।


Question 12.
पशु प्रसन्न होकर क्या कर देता है?
(a) अपना शरीर दे देता है
(b) भाग जाता है
(c) मनुष्य पर उपकार करता है
(d) इधर-उधर घूमता है।

Answer

Answer: (a) अपना शरीर दे देता है


Question 13.
लोग समुद्र की बड़ाई क्यों नहीं करते?
(a) समुद्र का जल खारा होता है
(b) समुद्र किसी की प्यास नहीं बुझा सकता
(c) समुद्र को पार करना मुश्किल है
(d) ‘क’ और ‘ख’ कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (b) समुद्र किसी की प्यास नहीं बुझा सकता


Question 14.
कीचड़ के जल की क्या विशेषता है?
(a) उसमें कमल खिलता है
(b) उनके जीव जंतु उस जल से प्यास बुझाते हैं
(c) किसान उस जल से खेत को सींचता है
(d) वह जल पवित्र होता है

Answer

Answer: (b) उनके जीव जंतु उस जल से प्यास बुझाते हैं


Question 15.
दोहे की महत्ता सिद्ध करने के लिए रहीम ने किसका उदाहरण दिया है?
(a) नृत्यांगना का
(b) समुद्र का
(c) जल का
(d) कुंडलीमार कर बैठे नट का।

Answer

Answer: (d) कुंडलीमार कर बैठे नट का।


Question 16.
दोहा अर्थ के आधार पर कैसा होता है?
(a) बहुत अर्थवान
(b) थोड़े अर्थ वाला
(c) संकुचित अर्थ वाला
(d) नीरस

Answer

Answer: (a) बहुत अर्थवान
बहुत अधिक अर्थवान


Question 17.
रहीम के अनुसार दोहा देखने मे कैसा होता है?
(a) अधिक शब्दों वाला
(b) थोड़े शब्दों वाला
(c) बहुत विशाल
(d) बहुत लघु।

Answer

Answer: (b) थोड़े शब्दों वाला


Question 18.
अवध नरेश श्री राम चित्रकूट क्यों गए?
(a) चित्रकूट अच्छा स्थान था
(b) वे चित्रकूट में घर बनाना चाहते थे
(c) चौदह वर्ष के वनवास के कारण वे वहाँ रहे
(d) वे वहाँ अपनी राजधानी बनाना चाहते थे।

Answer

Answer: (c) चौदह वर्ष के वनवास के कारण वे वहाँ रहे


Question 19.
जिस पर विपदा आती है वह व्यक्ति कहाँ आता है?
(a) अयोध्या
(b) पंचमढ़ी
(c) पंचवटी
(d) चित्रकूट

Answer

Answer: (d) चित्रकूट


Question 20.
‘गाँठ पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है?
(a) मन में प्रेम बढ़ जाना
(b) मन में भेद आ जाना
(c) मन मजबूत हो जाना
(d) मन स्वार्थी हो जाना

Answer

Answer: (b) मन में भेद आ जाना


Question 21.
एक बार प्रेम संबंध टूटने पर क्या होता है?
(a) फिर रिश्ते पहले जैसे नहीं होते
(b) रिश्ते पहले जैसे हो जाते हैं
(c) रिश्तों में और प्रगाढ़ता आती है
(d) रिश्ते कटु हो जाते हैं।

Answer

Answer: (a) फिर रिश्ते पहले जैसे नहीं होते


Question 22.
प्रेम के संबंध को किस प्रकार निभाना चाहिए?
(a) बहुत सावधानी के साथ
(b) तटस्थता के साथ
(c) दो टूक सच बोलकर
(d) झूठ बोलकर

Answer

Answer: (a) बहुत सावधानी के साथ


काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न

निम्नलिखित दोहों को पढ़कर उन पर आधारित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए

रहिमन निज मन की बिथा, मन ही राखो गोय।
सुनि अठिलैहैं लोग सब, बाँटि न लैहैं कोय।।
एकै साधे सब सधै, सब साधे सब जाय।।
रहिमन मूलहिं सींचिबो, फूलै फलै अघाय।।

Question 1.
हमें अपने मन की पीड़ा को मन में ही छिपाकर क्यों रखना चाहिए।
(a) हमारी पीड़ा को कोई कम नहीं कर सकता
(b) लोग सुनकर हँसी उड़ाते हैं
(c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों ठीक हैं
(d) लोग सहायता करना चाहते हैं।

Answer

Answer: (c) ‘क’ और ‘ख’ दोनों ठीक हैं


Question 2.
व्यक्ति क्या सोचकर अपनी व्यथा (पीड़ा) दूसरों को सुनाता है?
(a) कि उसका दु:ख कम हो जाएगा
(b) कि उसका दुःख बढ़ जाएगा
(c) कि लोग उसकी सहायता करेंगे
(d) कि लोग उस पर दया दिखाएँगे।

Answer

Answer: (a) कि उसका दु:ख कम हो जाएगा


Question 3.
एक साथ कई कार्य करने से क्या होता है?
(a) सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं
(b) कार्य करने की क्षमता बढ़ती है
(c) कार्य करने वाले को यश मिलता है।
(d) कोई भी कार्य पूरा नहीं होता।

Answer

Answer: (d) कोई भी कार्य पूरा नहीं होता।


Question 4.
एक साथ एक कार्य करना चाहिए अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिए रहीम ने किसका दृष्टांत दिया है।
(a) पेड़ का
(b) धरती का
(c) बादल का
(d) कमल का

Answer

Answer: (a) पेड़ का


Question 5.
समय पर कार्य पूरा करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?
(a) एक साथ कई कार्य करने चाहिए
(b) एक साथ केवल एक कार्य करें
(c) एक कार्य के समाप्त होने पर दूसरा कार्य शुरू करें
(d) ‘ख’ और ‘ग’ कथन सत्य हैं।

Answer

Answer: (d) ‘ख’ और ‘ग’ कथन सत्य हैं।


 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *