History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
711. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं ?
- (A) स्थायी बंदोबस्त
- (B) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त
- (C) महालवाड़ी बंदोबस्त
- (D) इनमें से कोई नहीं
712. राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए थे ?
- (A) हिन्दू कॉलेज
- (B) संस्कृत कॉलेज
- (C) रिपन कॉलेज
- (D) इनमें से कोई नहीं
713. किसके प्रयासों के कारण ब्रह्म समाज की शाखाएं उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गयी ?
- (A) केशवचन्द्र सेन
- (B) देवेन्द्रनाथ टैगोर
- (C) आनंद मोहन बोस
- (D) इनमें से कोई नहीं
714. राजा राम मोहन राय किससे संबंधित नहीं है ?
- (A) विधवा पुनर्विवाह
- (B) अंग्रेजी शिक्षा
- (C) सती प्रथा
- (D) संस्कृत शिक्षा
715. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
- (A) सैयद अहमद खाँ
- (B) मुहम्मद इकबाल
- (C) मुहम्मद अली
- (D) इनमें से कोई नहीं
716. फारसी साप्ताहिक मिरात-उल-अखबार को प्रकाशित करते थे ?
- (A) लाला लाजपत राय
- (B) सैयद अहमद खां
- (C) राजा राममोहन राय
- (D) इनमें से कोई नहीं
717. महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता है ?
- (A) पंडिता रमाबाई
- (B) गोपाल कृष्ण गोखले
- (C) गोपाल हरि देशमुख
- (D) इनमें से कोई नहीं
718. बिरसा मुंडा किसके पक्ष में थे ?
- (A) झारखंड
- (B) छत्तीसगढ़
- (C) उत्तरांचल
- (D) इनमें से कोई नहीं
719. छोटानागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था ?
- (A) 1820 ई. में
- (B) 1889 ई. में
- (C) 1808 ई. में
- (D) 1876 ई. में
720. गाँधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था ?
- (A) इजारेदारी
- (B) जान्मी
- (C) तिनकठिया
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments