History GK In Hindi-इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान
731. फ्रांस की क्रांति का प्रमुख कारण था ?
- (A) गिरफ्तारी पत्र
- (B) निरंकुश शासन
- (C) मनसबदारी प्रथा
- (D) प्रजातंत्र शासन
732. फ्रांस में किस शासक वंश की स्थापना वियना कांग्रेस के द्वारा की गई थी ?
- (A) बूर्बो वंश
- (B) जार शाही
- (C) ऑलिया वंश
- (D) हैब्सबर्ग
733. गार्डन सीटी की अवधारणा किसने विकसित की थी ?
- (A) नेपोलियन
- (B) विलियम
- (C) एबेनेजर हावर्ड
- (D) हॉसमान
734. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?
- (A) चौधरी चरण सिंह
- (B) मोरारजी देसाई
- (C) जयप्रकाश नारायण
- (D) महेन्द्र सिंह टिकैत
735. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था ?
- (A) जमींदार
- (B) किसान
- (C) नाविक
- (D) सिपाही
736. फ्रैंक फर्ट की संधि कब हुई ?
- (A) 1864
- (B) 1866
- (C) 1870
- (D) 1871
737. साम्यवादी घोषणा-पत्र कब प्रकाशित हुआ ?
- (A) 1870
- (B) 1864
- (C) 1871
- (D) 1830
738. मैमथ पूर्वज है?
- (A) घोड़े का
- (B) आदिमानव
- (C) कुत्ते का
- (D) हाथी का
739. पानीपत का तीसरा व अंतिम युद्ध कब हुआ ?
- (A) 1761 ई.
- (B) 1771 ई.
- (C) 1556 ई.
- (D) 1576 ई.
0 Comments