GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -85
1.चटगाँव शस्त्रागार कांड के नायक कौन थे?
2.अंग महाजनपद को मगध में किसने मिलाया?
3.तक्षशिला किन दो नदियों के बीच था?
4.महाराजा रंजित सिंह के पूर्वज किस मिसल से सम्बंधित थे?
5.भारत और चीन के मध्य लड़ाई कब हुई थी?
6.22 जनवरी 1905 को खूनी रविवार की घटना कहाँ हुई थी?
7.फ़्रांस का राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
8.ऑक्सीजन 18 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
1. यह वायुमंडल के तामपान को मापने में सहायक है
2. O-18 युक्त जल कण उच्च तापमान पर वाष्पीकृत हो जाते हैं
3. तापमान के बढ़ने पर O-18 का अनुपात O-16 से ज्यादा होता है
उपरोक्त में से कौन सा कथन सही है?
9.‘भारत में मौद्रिक प्रणाली के कार्य’ पर किस समिति ने जोर दिया कि वास्तविक घाटे में न केवल सभी बजटीय घाटे में शामिल होना चाहिए बल्कि बाजार उधार और अन्य देनदारियों को “वित्तीय घाटा” की एक नई अवधारणा को जन्म देना चाहिए?
10.पाकिस्तान में एकमात्र स्वामीनारायण मंदिर कहाँ स्थित है?
0 Comments