GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -138
1.शक राजा रुद्रसिंह तृतीय को किसने हराया?
2.भारत की केवल एकमात्र लाइसेंस्ड ध्वज निर्माता इकाई किस स्थान पर स्थित है?
3.निम्नलिखित कथन किसके द्वारा कहा गया था?
“वर्तमान में भारत में एक चीज़ सीखने की आवश्यकता है कि किस प्रकार मरें और यह जानने के एकमात्र तरीका स्वयं मरना है, इसलिए में शहादत की महिमा में मरना चाहूँगा”
4.निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक गांधीजी द्वारा लिखी गयी थी?
5.सीड थेरेपी किसके उपचार के लिए प्रयोग की जाती है?
6.एस्टेट्स जनरल का अधिवेशन कब शुरू हुआ था?
7.मेजिनी द्वारा स्थापित संस्था का क्या नाम था?
8.आग्नेय चट्टानों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
9.शाश्वत नगर अथवा इटरनल सिटी किसे कहा जाता है?
10.अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
0 Comments