GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -129
1.स्वतंत्रता से पहले के काल में एक समिति द्वारा पेश की सिफारिशों का अवलोकन कीजिये :
1 अल्पकालीन उपाय : 40,000 के जनसँख्या पर एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, 30 बेड, 3 उप-केंद्र तथा 2 मेडिकल ऑफिसर
2 दीर्घकालीन प्रोग्राम : प्रति 10,000-20,000 जनसँख्या के लिए 75 बिस्तर वाले प्राथमिक अस्पताल, द्वितीय स्वास्थय इकाइयों में 650 बेड, क्षेत्रीय स्वास्थय इकाइयों में 2,500 बेड
इस समिति ने भारत में स्वास्थ्य सुधारों का आगाज़ किया था, इस समिति का नाम क्या था?
2.नीचे दी गयी घटनाओं पर विचार कीजिये:
1. पहला गोलमेज़ सम्मेलन
2. पाकिस्तान की घोषणा
3. पूना समझौता
4. गाँधी-इरविन समझौता
इन दी गये घटनाओं को सही समय क्रम में व्यवस्थित करें:
3.‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से संबंधित है?
4.बंगलौर का प्रसिद्ध लालबाग़ उद्यान किस शासक के द्वारा कमीशन किया गया था?
5.श्रीरंगपट्टनम की संधि पर किस आंग्ल-मैसूर युद्ध के बाद हस्ताक्षर किये गये?
6.गांधीजी के सिद्धांतों की नींव क्या थी?
7.जापान में सामंत कौन कहलाते थे?
8.मोरक्को संकट के समाधान के लिए 1906 में कौनसा सम्मेलन बुलाया गया था?
9.राष्ट्रसंघ की स्थापना हेतु 17 सदस्यीय आयोग किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया था?
10.अब तक भारत के संविधान की प्रस्तावना कितने बार बदली गई?
0 Comments