Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
191. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
- (A) नील
- (B) गंगा
- (C) अमेजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
192. विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?
- (A) डेन्यूब
- (B) अमेजन
- (C) नील
- (D) मिसीसिपी
193. निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?
- (A) इराक
- (B) कुवैत
- (C) जार्डन
- (D) ईरान
194. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?
- (A) कैस्पियन सागर
- (B) काला सागर
- (C) लाल सागर
- (D) भूमध्य सागर
195. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?
- (A) इनगुरी
- (B) रोगवन्स्की
- (C) भाखड़ा
- (D) इनमें से कोई नहीं
196. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- (A) सतलज
- (B) डेन्यूब
- (C) सीन
- (D) टाइबर
197. वियना शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
- (A) डेन्यूब
- (B) टाइबर
- (C) सतलज
- (D) सीन
198. रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?
- (A) राइन
- (B) विस्टुला
- (C) टाइबर
- (D) एवान
199. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?
- (A) एल्ब
- (B) राइन
- (C) सीन
- (D) रोन
200. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?
- (A) नैरोबी
- (B) अदीस अबाबा
- (C) खारतूम
- (D) किन्शासा
0 Comments