Geography GK In Hindi-भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान
531. बिहार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?
- (A) नर्मदा
- (B) चम्बल
- (C) टोंस
- (D) कावेरी
532. गोकक प्रपात किस जिले में स्थित है ?
- (A) बेलगाँव
- (B) बीदर
- (C) रामचूर
- (D) धारवाड़
533. इन्दिरा गाँधी नहर निकलती है ?
- (A) भाखड़ा बाँध से
- (B) उकाई बाँध से
- (C) पोंग बाँध से
- (D) हरिके बाँध से
534. इन्दिरा गाँधी नहर को किस नदी से जल मिलता है ?
- (A) रावी
- (B) सतलज
- (C) यमुना
- (D) घाघरा
535. त्रिवेणी नहर किस नदी से निकली गई है ?
- (A) गंगा
- (B) सोन
- (C) गंडक
- (D) कोसी
536. सारण सिंचाई नहर निकलती है ?
- (A) सोन से
- (B) गंडक से
- (C) कोसी से
- (D) गंगा से
537. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम की ओर नहीं बहती है ?
- (A) नर्मदा
- (B) वैगाई
- (C) नेत्रावती
- (D) तापी
538. पंजाब के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है ?
- (A) सतजल
- (B) सिन्धु
- (C) झेलम
- (D) ब्यास
539. अमरकंटक में कौन-सी नदी का उद्गम होता है ?
- (A) दामोदर
- (B) ताप्ती
- (C) नर्मदा
- (D) महानदी
540. कोरी निवेशिका जिस पर स्थित है वह है ?
- (A) कच्छ का रन
- (B) खम्भात की खाड़ी
- (C) कच्छ की खाड़ी
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments