Chemistry GK In Hindi-रसायन विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
331. चाँदी का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?
- (A) अर्जेण्टाइट
- (B) कैलामिन
- (C) नेटिव सिल्वर
- (D) ये सभी
332. निम्न में से कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
- (A) चाँदी
- (B) जस्ता
- (C) सोना
- (D) ताँबा
333. फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
- (A) सिल्वर ब्रोमाइड
- (B) मरक्यूरिक क्लोराइड
- (C) कैल्सियम कार्बोनेट
- (D) सोडियम सल्फेट
334. कृत्रिम वर्षा कराने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोडियम आयोडाइड
- (B) इथाइल ब्रोमाइड
- (C) सिल्वर ब्रोमाइड
- (D) सिल्वर आयोडाइड
335. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?
- (A) ताँबा
- (B) चाँदी
- (C) सीसा
- (D) सोना
336. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सदैव मुक्त आस्था में पायी जाती है ?
- (A) नियॉन
- (B) सोना
- (C) यूरेनियम
- (D) पारा
337. सबसे अधिक लचीली और पीटकर पत्तर बनाये जाने योग्य धातु है ?
- (A) सोना
- (B) सीसा
- (C) चाँदी
- (D) ऐलुमिनियम
338. निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक यौगिक है ?
- (A) जल
- (B) क्लोरोफॉर्म
- (C) अमोनियम क्लोराइड
- (D) सोडियम क्लोराइड
339. ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को कहते हैं ?
- (A) हिमीकरण
- (B) पिघलना
- (C) उध्र्वपातन
- (D) वाष्पीकरण
340. निम्नलिखित में कौन समावयवता प्रदर्शित करता है ?
- (A) इथेन
- (B) ब्यूटेन
- (C) प्रोपेन
- (D) मिथेन
0 Comments