GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -282
1.स्वतंत्रता आन्दोलन में लतिका घोष ने किस संगठन की स्थापना व नेतृत्व किया?
2.लेफ्टिनेंट कर्नल सर विलियम कर्ज़न विली की हत्या 1909 में किसने की?
3.दक्षिण भारत में के राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहली बार कब बनी?
4.निम्नलिखित में कौन बंगाली नाटक का पथ प्रदर्शक था?
5.चतुर्थ बौध्द संगीति किसके समय हुई?
6.नेपोलियन बोनापार्ट ने जर्मन राज्यों की क्या व्यवस्था थी?
7.जलवायु परिवर्तन एक्शन प्लान पर कार्य करने वाला भारत का पहला प्रदेश कौन सा है?
8.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-
1- कम प्रतिव्यक्ति आय
2- पूंजी निर्माण की कम दर
3- तृतीयक क्षेत्र में मोटे तौर पर कार्य बल
अविकसित देशों की इनमें से क्या विशेषतायें हैं?
9.किस वर्ष भारत सरकार ने देश के बड़े आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए उचित टैरिफ स्तर की सिफारिश करने के लिए एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के रूप में टैरिफ आयोग की स्थापना की?
10.निम्नलिखित में से किस के साथ, सार्वजनिक वित्त का सौदा नहीं करता है?
0 Comments