GK In Hindi (हिन्दी सामान्य ज्ञान) प्रश्नोत्तरी -285
1.“द स्कोप ऑफ़ हैप्पीनेस : अ पर्सनल मेमॉयर” के लेखक कौन हैं?
2.निम्नलिखित में से किस भारतीय अर्धसैनिक बल की स्थापना गुरिल्ला रणनीति से युद्ध लड़ने के लिए की गयी थी?
3.‘रे’ क्या था?
4.रूस जर्मनी के साथ संधि करके कब प्रथम विश्वयुद्ध से पृथक हो गया था?
5.यूनाइटेड नेशन्स एनवायरनमेंट प्रोग्राम का मुख्य कार्यालय कहाँ है?
6.शेनगेन क्षेत्र के कितने सदस्य यूरोपियन यूनियन के सदस्य नहीं है?
7.निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी में नमी संचय करने की क्षमता व आवश्यकता पड़ने पर पौधे के विकास के लिए छोड़ने की क्षमता है?
8.सरकार ने हाल ही में कई कोयला खानों की नीलामी का आयोजन किया, जो ब्रह्माहिदी, चोरितंद तिल्याया, जोगेश्वर और खास जोगेश्वर, रबोधि ओसीपी और रोहने में स्थित हैं। ये किस प्रदेश में हैं?
9.भारत में वित्तीय स्थिरता मंच की स्थापना कब हुई?
10.ग्यारहवें अनुसूची में कितने विषय हैं जो 73 वें संशोधन विधेयक (1992) ने पंचायतों की शक्तियों, अधिकार और जिम्मेदारियों को स्थापित किया था?
0 Comments