इतनी भेजी क़िस्त
बता दें कि पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 16,000 करोड़ की राशि 2000-2000 रुपये रूप में भेजी गई है. इस बार ई-वाईसी और फिजिकल वेरीफिकेशन के चलते अगस्त-नवंबर की किस्त देर से आ रही है.